Pollution : प्रदूषण मानकों का उल्लंघन, ग्रामीणों ने की सांस लेने में कठिनाई की शिकायत

एनजीटी की टीम ने जिला के बानादाग-कटकमदाग-बांका कोयला साइडिंग की जांच की. जांच दल में एनजीटी नयी दिल्ली से दो सदस्यों के साथ डीसी आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ विद्या भूषण कुमार, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी आदि भी थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2020 9:56 AM
an image

कटकमसांडी : एनजीटी की टीम ने जिला के बानादाग-कटकमदाग-बांका कोयला साइडिंग की जांच की. जांच दल में एनजीटी नयी दिल्ली से दो सदस्यों के साथ डीसी आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ विद्या भूषण कुमार, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी आदि भी थे. जांच के क्रम में प्रदूषण मानकों का उल्लंघन की बात सामने आयी.

Also Read: Ration Card : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनेंगे 78869 नये राशन कार्ड, इन्हें दी जाएगी लाल कार्ड में प्राथमिकता

कोयला साइडिंग के चारों ओर खेतीबारी की जा रही है, जो कोयले के धूल से प्रदूषित पाये गये. किसानों ने बताया कि उनके खेतों में लगी टमाटर एवं अन्य सब्जियां की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. धान की फसलों को भी व्यापक नुकसान पहुंच रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कोयले की धूल से सांस की समस्या बढ़ रही है.

Also Read: जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो नेता : जेसीएम ने बनाया कमरा, तो भाजमो नेता ने जड़ दिया ताला, पुलिस को सौंपी चाबी

किसानों ने बताया कि उनके 13 सिंचाई कूप कोयला साइडिंग वालों ने भर दिया है और जमीन से बेदखल कर दिया गया है. जांच टीम ने पाया कि एनटीपीसी की चहारदीवारी मात्र छह-सात फीट ही ऊंची है, जो प्रदूषण नियमों का उल्लंघन है. आबादी और खेती से सटे होने के कारण साइडिंग चलाने का ग्रामीणों ने विरोध किया.

Also Read: Jharkhand News : देवघर में बढ़ रहा नशा का कारोबार, दूसरे दिन भी पांच किलो ड्रग्स बरामद, हिरासत में दो आरोपी

कोयला साइडिंग को दूर कहीं निर्जन स्थान पर ले जाने की मांग रखी. टीम ने ग्रामीणों की समस्याओं पर गंभीरता बरतने की बात कही. मौके पर सुधीर प्रसाद, तपेश्वर, मनीष कुमार, महेंद्र प्रसाद, प्रभु साव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे

Also Read: Dumka & Bermo Byelection : दुमका विस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे बाबूलाल मरांडी, कहा- शिबू-रूपी को हराया, अब बेटे को हराने की इच्छा नहीं

Post by : Pritish Sahay

Exit mobile version