बरही में गरीब कल्याण रोजगार योजना लागू

बरही में गरीब कल्याण रोजगार योजना लागू

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2020 1:14 AM

बरही : प्रखंड में प्रवासी मजदूरों के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना 20 जून से लागू हो गया है. यह 125 दिन चलने वाली विशेष योजना है. बीडीओ अरुणा कुमारी ने बताया कर्मचारियों को गांव में भेज कर योजनाओं का चयन किया जा रहा है. इस योजना के तहत मजदूर कुआं, पौधरोपण, पॉल्ट्री का काम कर सकते हैं.

पॉल्ट्री की योजना केवल स्वयं सहायता समूहों व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को दी जायेगी. कुआं हर गांव में देंगे. इसके अलावा गरीब कल्याण योजना के तहत वैसी मनरेगा योजनाओं को भी शामिल किया जायेगा, जो मटेरियल संधारित हो. उपायुक्त ने 14वीं वित्त के बची राशि से भी योजना लेने का निर्देश दिया है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version