13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर इंपैक्ट : इंदिरा बरवनिया गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए बीडीओ, ग्रामीणों में जगी आस

Jharkhand news, Hazaribagh news : बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय का एक गांव है इंदिरा बरवनिया गांव. इस गांव में विकास योजनाओं आज भी सही रूप में नहीं पहुंच पायी है.

Jharkhand news, Hazaribagh news : बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी तलहटी में बसा है इंदिरा बरवनिया गांव. गांव की स्थिति देख सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गांव के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ नहीं मिला है. आज भी ग्रामीणा लाल पानी पीने को मजबूर हैं, तो कई समस्याएं आज भी मुंह बाये खड़ी है. गांवों में विकास की जरूरत संबंधी खबरें प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आये. बड़कागांव प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस गांव का निरीक्षण किया. इससे ग्रामीणों में विकास योजनाओं की आस जगी है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री साव ने इंदिरा बरवनिया गांव में प्रदूषित पानी, अधूरा पड़ा इंदिरा आवास, मनरेगा से समतलीकरण हो रहे खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र समेत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. इतना ही नहीं बीडीओ ने इंदिरा गांव के रति नामक जगह के पास धंसे हुए कुएं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि यहां पानी का बड़ा स्रोत है. यहां कुआं का निर्माण होगा.

ग्रामीणों ने दी कई जानकारी

प्रखंड विकास पदाधिकारी के गांव आने पर ग्रामीणों में आस जगी है. ग्रामीणों ने बीडीओ के समक्ष प्रदूषित पानी की समस्या को रखते हुए बताया कि यहां जितने भी चापाकल और कुएं हैं, सभी जगह से पानी लाल निकलता है. इसके उपयोग से दांत लाल एवं काला हो जाता है. पानी से जब हमलोग भोजन बनाते हैं, तो वह भी लाल हो जाता है. इसके अलावा जनवितरण प्रणाली की दुकान 8 किलोमीटर दूर नापोकलां -डोकाटाड़ में है. इस कारण यहां नया जनवितरण प्रणाली की दुकान की व्यवस्था की जाये. टूटे- फूटे कुओं की मरम्मत हो तथा नये कुएं का निर्माण किया जाये.

Also Read: महिलाओं को बनाया बंधक, चाकू की नोंक पर बच्ची से मांगे गहने, नौकरानी की सूझबूझ से पकड़ाया डकैत
बीडीओ ने इंजीनियर को पानी की जांच का दिया निर्देश

प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव इंदिरा गांव पहुंच कर लाल पानी निकलने वाले नल का लाल पानी खुद पीये. इस दौरान उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रदीप तिर्की को पानी लैब में जांच करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि बहते हुए पानी को संरक्षित करें. गांव के आधार पर क्षेत्र में 6 कुएं दिये जायेंगे. टूटे-फूटे कुओं की मरम्मत की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से विकास कार्यों के लिए हमेशा सहयोग देने की अपील की. वहीं, नये जनवितरण प्रणाली की दुकान के लिए ग्रामीणों का संयुक्त हस्ताक्षर सहित आवेदन जमा कराने को कहा है.

पेयजल स्वच्छता विभाग ने पानी का लिया सैंपल

बीडीओ के साथ आये पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई प्रदीप तिर्की विभिन्न नलों के पानी की जांच की. पानी का सैंपल विभाग द्वारा लिया गया, जिसे लैब में जांच की जायेगी. इस दौरान जेई श्री तिर्की ने कहा कि जांच करने के बाद स्थिति का आकलन हो पायेगा.

बीडीओ के इंदिरा बरवनिया गांव की स्थिति का आकलन करने बीडीओ श्री साव समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. वहीं, मौके पर कांग्रेस नेता दीपक करमाली, वार्ड सदस्य जैकब सोरेन, जल सहिया गीता देवी, पेयजल विभाग के मिस्त्री आनंद मोहन, पंचायत सेवक विशेश्वर महतो, रोजगार सेवक संतोष कुमार, मुकेश ठाकुर, मुकुंद करमाली, सोनी देवी, रेखा देवी, अनीता देवीघीया समेत काफी ग्रामीण उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें