17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: बहोरनपुर के खुदाई स्थल से मिले कीमती पत्थर और हड्डी के टुकड़े, इतिहासकारों में जगी नयी उम्मीद

सदर प्रखंड के बहोरनपुर में पुरातात्विक विभाग ने एक हजार साल से अधिक पुरानी बस्ती की खोज की है. गुरुवार को खुदाई के दौरान दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं प्राप्त हुई हैं.

हजारीबाग: सदर प्रखंड के बहोरनपुर में पुरातात्विक विभाग ने एक हजार साल से अधिक पुरानी बस्ती की खोज की है. गुरुवार को खुदाई के दौरान दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं प्राप्त हुई हैं. इसमें आग जलाने का स्थान भी शामिल है. यहां से पुरातत्व विभाग को राख, लकड़ी के कोयले, लोढ़ा आैर मिट्टी के बरतन मिले हैं.

बहोरनपुर खुदाई स्थल से मिल रहे अवशेष से इतिहासकारों में एक नयी उम्मीद जगी है. बहोरनपुर खुदाई स्थल से पुरातत्व विभाग को कीमती पत्थर मिल रहा है. यह पत्थर काफी चिकने, सुंदर और काले रंग के हैं. पत्थर के कुछ हिस्से पारदर्शी हैं. यह पत्थर बेलनाकार है.

खुदाई स्थल से पुरातत्व विभाग को पहली बार हड्डी के टुकड़े भी मिले हैं. हड्डी के टुकड़े मिलने से पुरातत्व विभाग भी काफी उत्साहित है. विभाग ऐसे टुकड़े को समझने की कोशिश कर रहा है. हड्डी के टुकड़े मानव या पशु विशेष के हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. इन हड्डियों के मिले अवशेष को जांच के लिए फॉरेंसिंक विभाग भेजा जायेगा.

आग जलाने का स्थान कैसा है :

पुरातत्व विभाग को कई स्थलों पर आग जलाने का स्थान मिल रहा है. आग जलाने का स्थान पत्थर और ईंट से बना हुआ है. दो पत्थर और ईंट के बीच मिट्टी लगी हुई है. यह जलने के बाद लाल हो गयी है. मिट्टी के घड़े भी मिले हैं. इनमें मिट्टी भरी हुई है. पुरातत्व विभाग के अनुसार, घड़ों में भरी मिट्टी को छान कर उससे अनाज के अंश खोजने का प्रयास किया जायेगा.

रिपोर्ट- जयनारायण/देवनारायण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें