28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी प्रेमचंद आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं : प्राचार्य

अन्नदा कॉलेज के हिंदी विभाग में बुधवार को प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने की.

अन्नदा कॉलेज में मनी प्रेमचंद की जयंती

हजारीबाग.

अन्नदा कॉलेज के हिंदी विभाग में बुधवार को प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने की. मुख्य वक्ता इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ बंशीधर रुखैयार ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व और उनके द्वारा लिखित कहानी पर प्रकाश डाला. प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी नमक का दारोगा का उल्लेख किया और आज के दौर में ईमानदारी और सच की अभिव्यक्ति की जरूरत का जिक्र किया. उन्होंने प्रेमचंद की एक कविता का भी जिक्र किया, जिसका संदर्भ था जीवन में सादगी और कर्मशीलता का महत्व. हिंदी विभागाध्यक्ष अजय प्रसाद वर्मा ने प्रेमचंद के लेखकीय दृष्टि के निर्माण के विविध आयामों पर प्रकाश डाला. डॉ रत्ना चटर्जी ने प्रेमचंद की कहानियों व उपन्यासों पर चर्चा की. विद्यार्थियों में नेहा शर्मा, ईशा कुमारी, मनु कुमारी, सुचित्रा कुमारी, तान्या सिंह, निशा कुमारी, रानू कुमारी, रीना कुमारी, हिमांशु कुमार, इंद्राणी कुमारी सोनी, करण कुमार, प्रिंस कुमार सिंह व साक्षी कुमारी ने प्रेमचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. इससे पहले अतिथियों का स्वागत हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉ रत्ना चटर्जी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ ठाकुर प्रसाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें