कोलकाता के पंडाल की तर्ज पर बनेगा पटना रोड पूजा पंडाल का प्रारूप
पटना रोड में सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया दिनेश कुमार साव ने बताया कि गया रोड में पंडाल इसबार कोलकाता के पूजा पंडाल की तर्ज पर दिखेगा.
सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की तैयारी
बरही.
पटना रोड में सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया दिनेश कुमार साव ने बताया कि गया रोड में पंडाल इसबार कोलकाता के पूजा पंडाल की तर्ज पर दिखेगा. 50 फीट चौड़ा व 35 फीट ऊंचा पंडाल के निर्माण में तीन लाख रुपये की लागत आयेगी. पंडाल का निर्माण पदमा के पप्पू बारी की टीम कर रही है. पंडाल इको फ्रेंडली होगा. सीसीटीवी, अग्निशमक सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम होंगे. पटना रोड में दुर्गा पूजा 2023 में शुरू हुआ था.पूरे आयोजन में 10 लाख रुपये खर्च का अनुमान
पंडाल में 24 फीट चौड़ी और 10 फीट ऊंची माता दुर्गा की प्रतिमा के साथ लक्ष्मी, गणेश सहित कई देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्रतिमा के निर्माण में 85 हजार रुपये खर्च होगा. प्रतिमा जिले के मूर्तिकार सुनील प्रजापति व उनके सहायक केसरवानी धर्मशाला में तैयार कर रहे हैं. आचार्य दीना बाबा पूजा करायेंगे.कमेटी में ये लोग शामिल
अध्यक्ष दिनेश साव, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साव, महासचिव रितेश कुमार गुप्ता, सचिव अशोक केसरी, उपाध्यक्ष राजेश साहू पांडेय, सुधीर रजक, नागेश्वर साव, राजेश केसरी, कोषाध्य चंदन कुमार साव, संरक्षक मंडल में भुनेश्वर साहू, अमित साहू, भगवान प्रसाद केसरी, महेंद्र केसरी, मुखिया सिकंदर राणा, झमन साव, अरुण यादव, लखन केसरी, इंद्रदेव केसरी, युवराज प्रसाद व सुरेश साहू है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है