20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडू विधानसभा सीट के लिए होने वाले मतदान की तैयारी पूरी

20 नवंबर को होगा मतदान,इवीएम का वितरण आज

हजारीबाग. मांडू विधानसभा सीट के लिए होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान 20 नवंबर को सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक होगा. मांडू सीट के लिए 431452 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 219703, महिला मतदाता 211738 और थर्ड जेंडर के 11 मतदाता हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने कहा कि मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शून्य मामले प्रकाश में आये हैं. 18 नवंबर 2024 को पांच बजे अपराह्न तक चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए बेहतर एवं सुव्यवस्थित तरीके से तैयारी की गयी है. मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को मतदान प्रातः सात बजे से प्रारंभ हो जायेगा, जो संध्या पांच बजे तक चलेगा. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की जा रही है. इसकी निगरानी जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम सेकी जायेगी. द्वितीय चरण के मतदान के लिए 26 माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया गया है. मांडू में कुल 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आपात स्थिति के लिए सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को रिजर्व इवीएम एवं वीवीपैट उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी प्रभावित मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ एवं अन्य मतदान केंद्र पर जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर दूरभाष 06546-220237, 06546-220238 एवं 06546-220242 पर सूचना दे सकते हैं. डीसी ने बताया कि 19 नवंबर को दिन के सात बजे से मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दलों का नियुक्ति पत्र, सामग्री एवं इवीएम का वितरण संत कोलंबस महाविद्यालय, हजारीबाग से किया जायेगा. कर्मियों को मतदान केंद्र पर पहुंचाने के लिए अलग-अलग वाहन की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें