15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासी झारखंडी कामगारों को गृह वापसी कराने की तैयारी, उपायुक्त ने दिया ये निर्देश

इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष सह उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने आदेश जारी कर जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रवासी झारखंडी मजदूरों को सकुशल घर वापसी कराने के लिए राज्य के विभिन्न स्टेशनों से हजारीबाग व उनके गृह प्रखंडों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन तैयार रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

हजारीबाग : रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में कमाने गये प्रवासी झारखंडी श्रमिकों व कामगारों को अपने गृह प्रखंडों तक सकुशल पहुंचाने की तैयारी चल रही है. आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तहत उनकी कोरोना जांच करने, संस्थागत कोरेंटीन कराने, उन्हें भोजन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष सह उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने आदेश जारी कर जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रवासी झारखंडी मजदूरों को सकुशल घर वापसी कराने के लिए राज्य के विभिन्न स्टेशनों से हजारीबाग व उनके गृह प्रखंडों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन तैयार रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

दंडाधिकारी के रूप में देवाशीष महतो, साकेत कुमार पाठक (आनंद उच्च विद्यालय), मनोज कुमार सिंह (संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय), मो हसन इमाम, अनिसुर रहमान (संत कोलंबा कॉलेजिएट स्कूल) के शिक्षकों को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रवासी झारखंडी मजदूरों को गृह प्रखंडों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कोरेंटीन कराने, आवासन, चिकित्सा, भोजन आदि की व्यवस्था की जिम्मेवारी प्रखंड प्रशासन को दी गयी है.

श्रम विभाग को प्रवासी श्रमिकों का डेटाबेस तैयार कर सरकार की ओर से जारी रोजगार परक योजनाओं से जोड़कर स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने में समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें