बरगड्डा गांव में प्रेशर कूकर ब्लास्ट, युवती घायल
कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरगड्डा गांव में प्रेशर कूकर ब्लास्ट से एक युवती घायल हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. घायल युवती मुनी कुमारी पिता महेंद्र यादव बरगड्डा गांव की रहनेवाली है.
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरगड्डा गांव में प्रेशर कूकर ब्लास्ट से एक युवती घायल हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. घायल युवती मुनी कुमारी पिता महेंद्र यादव बरगड्डा गांव की रहनेवाली है. इलाज हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित परिवार के परिजनों ने बताया कि घायल मुनी घर में मिट्टी की चूल्हा में प्रेशर कुकर में आलू डाल कर उबालने के लिए चढ़ायी थी. कुकर का सीटी जाम था .जिससे गैस नहीं निकल पाया. गैस कुकर में भर गया और अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसमें युवती का मुंह और ओठ बुरी तरह से जख्मी हो गया. गंभीर स्थिति में परिजनों ने युवती को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है.
अलग-अलग घटनाओं में दो घायल. एक रेफर
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में हुई अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. रविवार को हुई मारपीट की घटना में ग्राम सलैया निवासी दुलारी देवी 62 वर्ष पति बालेश्वर महतो तथा शनिवार सात दिसंबर की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम बरकट्ठा निवासी गोपी कुमार 25 वर्ष पिता विनोद प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. जबकि चिकित्सक ने गोपी कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.
सड़क दुर्घटना में एक घायल
विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के जमुनिया डैम के पास रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में यशवंत कुमार साव पिता सीताराम साव ग्राम मंगरो 30 वर्ष घायल हो गया. प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में किया गया. बताया जाता है कि वह बाइक से विष्णुगढ़ आया था. लौटने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. स्थानीय पुलिस में उसे अस्पताल तक पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है