14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि में पिस्टल व राइफल खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू

चयन प्रक्रिया में विभावि के विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के तत्वावधान में मंगलवार को पिस्टल एवं राइफल (महिला/ पुरुष) खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया शुरू हुई. विभावि कुलपति पवन कुमार पोद्दार ने दो दिवसीय चयन प्रक्रिया का शुभारंभ किया. चयन प्रक्रिया में विभावि के विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया. विभावि ने जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय को चयन प्रक्रिया की जिम्मेवारी दी है. कुलपति ने चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक लाया है, जो गौरव का पल है. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं छात्र जीवन में स्पोर्ट्स के प्रति समर्पित था. कई स्वर्ण पदक भी जीता है. जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के सचिव शंभु कुमार एवं प्राचार्य विनय कुमार ने भी सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. विनोबा भावे विवि खेल निदेशक राखो हरि ने कहा कि विभावि खेल के इतिहास में नया अध्याय रचने के लिए तत्पर है. पिस्टल एवं राइफल चयन प्रक्रिया कार्यक्रम में विभावि के एनएनएस समन्वयक जॉनी रुफिना तिर्की, जिला राइफल एसोसिएशन के सचिव नीलेंदु जयपुरियार, जिला राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन, एनसीसी 22 बटालियन के सीओ कर्नल एंटोनी तथा जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें