हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के फिट इंडिया वीक-2024 के तहत शनिवार को विश्वविद्यालय के स्टेडियम मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन शनिवार को किया गया. प्रोफेसर एलेवन ने रोमांचक मुकाबले में वीसी एलेवन को तीन रनों से पराजित किया. प्रोफेसर एलेवन टीम के कप्तान डॉ विनोद रंजन थे. वीसी एलेवन का नेतृत्व कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने किया. प्रोफेसर एलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाये. जवाब में वीसी एलेवन की टीम 95 रन ही बना सकी. डॉ उमेंद्र ने धुआंधार बल्लेबाजी की. डॉ नवीन चंद्र ने बेहतर गेंदबाजी की. डॉ विनोद रंजन की कीपिंग भी देखने लायक थी. अर्थशास्त्र के शोधार्थी पुष्कर कुमार पुष्प ने कमेंट्री की. विद्यार्थी रिशु कुमार ने अंपायरिंग का दायित्व संभाला. कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने खिलाड़ियों की खेल भावना और ऊर्जा की सराहना की. उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है