29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर, बरकट्ठा, बरही और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के वादे

: किसी ने क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने, तो किसी ने जनसमस्या दूर करने का किया वादा

: किसी ने क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने, तो किसी ने बिजली-पानी से जुड़ी समस्या दूर करने का किया वादा हजारीबाग. झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को थम गया. प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया. कई विधानसभा क्षेत्र में स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगे. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 89 हजार 23 मतदाता, बरही विधानसभा क्षेत्र में 3,33,339 मतदाता, हजारीबाग सदर विस क्षेत्र में 4,40,297 मतदाता और बड़कागांव विधानसभा के 3,86,081 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. बरही विधानसभा सीट से 17 प्रत्याशी, सदर विधानसभा क्षेत्र से 23 प्रत्याशी, बरकट्ठा विधानसभा सीट से 20 और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि लोगों का समर्थन मिला, तो शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल की लचर व्यवस्था में सुधार की जायेगी. हजारीबाग शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कमी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. लोगों को जले ट्रांसफारमर को बदलने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. हमारी प्राथमिकता होगी कि बिजली से जुड़ी जो भी समस्या हो, उसे जल्द से जल्द दूर किया जाये. सदर विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान खोले जायेंगे. सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जायेगी. कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह सदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा कि हजारीबाग शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग करना हमारी प्राथमिकता होगी. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में न्यूरो और कार्डियोलॉजी विभाग हो. इस पर काम किया जायेगा. फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडर मार्केट बनाये जायेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जायेगा. मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने से वंचित रह गयी महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जायेगा. निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने कहा कि लोगों का समर्थन मिला, तो 12वीं पास दस हजार बच्चों के लिए लैपटॉप की व्यवस्था की जायेगी. गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठाऊंगा. जिला स्तर पर 500 सीट वाली स्टडी लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा. साथ ही प्रखंडों में डिजिटल लाइब्रेरी खोली जायेगी. अपने वेतन के पैसे से जरूरतमंद बेटी व बहनों का कन्यादान करूंगा. जेएलकेएम प्रत्याशी उदय मेहता सदर विधानसभा क्षेत्र के जेएलकेएम प्रत्याशी उदय मेहता ने कहा कि 1932 या अंतिम सर्वे सेटलमेंट के आधार पर प्रथम 100 दिन के अंदर स्थानीय नीति लागू करने, खतियान आधारित नियोजन नीति तिथि, 90-10 का फार्मूला लागू किया जायेगा. मूल रैयतों के लिए विस्थापन नीति बनायी जायेगी. सीनएटी, एसपीटी कानून को सख्ती से लागू करायेंगे. हमारी पार्टी पलायन, रोजगार की समस्या को दूर करेगी. सदर विस क्षेत्र के कृषि क्षेत्रों में किसानों के लिए पटवन की सुविधा उपलब्ध करायेंगे, ताकि उन्हें बहुफसली उगा सके. रौशनलाल चौधरी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राैशनलाल चौधरी ने कहा कि 15 सालों से बड़कागांव में विकास का जो कार्य होना चाहिए था, वह नहीं हुआ. विस्थापन के आंदोलन को जनप्रतिनिधियों ने बेचने का काम किया है. विस्थापितों को अधिकार दिलाने के लिए मैं काम करूंगा. बड़कागांव को अनुमंडल का दर्जा मिले, इसके लिए भी प्रयास किया जायेगा. किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर लगाम, बालू तस्करी पर रोक और छात्रों के लिए विधानसभा क्षेत्र में टेक्निकल कॉलेज खोलने की प्राथमिकता रहेगी. अंबा प्रसाद बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव को एजुकेशनल हब बनाया जायेगा. स्वास्थ्य और बिजली की समुचित व्यवस्था की जायेगी. कटिया और बड़कागांव में ग्रिड बनाने का काम किया जा रहा है. विस्थापन की समस्या के समाधान के लिए पहल करूंगी. खनन कर रही कंपनियों द्वारा किये जा रहे अन्याय के खिलाफ दिल्ली तक आवाज बुलंद करने का प्रयास करूंगी. युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जायेगी. बालेश्वर कुमार बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के जेएलकेएम प्रत्याशी बालेश्वर कुमार ने कहा कि विस्थापन के खिलाफ मेरी लड़ाई होगी. क्षेत्र का विकास, युवाओं के लिए रोजगार, बिजली, पानी हमारा चुनावी मुद्दा में शामिल है. खनन प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्या गंभीर है. लोगों का समर्थन मिला, तो उनकी आवाज विधानसभा में बनूंगा. उन्होंने कहा कि टाइगर जयराम महतो को चाहने वालों की कतार बड़कागांव में लगी हुई है. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करूंगा. बटेश्वर प्रसाद मेहता बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड के कोल्ड स्टोरेज खोले जायेंगे. डीवीसी से विस्थापित गांवों के लोगों के लिए लड़ाई लड़ेंगे. बांझेडीह थर्मल पावर में रोजगार के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले, इसके लिये पहल की जायेगी. शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज और बेरोजगारी दूर करने के लिए फैक्टरी लगाने का प्रयास हमारी प्राथमिकता में होगी. मनोज यादव बरही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव ने कहा कि बरही के शहरी क्षेत्र में पेयजल के लिए पीएचइडी द्वारा पाइप बिछाया गया है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. लोगों का समर्थन मिला, तो इस लंबित कार्य को पूरा करते हुए शहरवासियों के लिए पेयजल आपूर्ति की जायेगी. तिलैया डैम से किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. बरही विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए टेक्निकल कॉलेज खोले जायेंगे. शिक्षा के लिए बच्चों को बेहतर सुविधा मिले, इस पर ध्यान दिया जायेगा. उमाशंकर अकेला बरही विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमाशंकर अकेला ने कहा कि अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के आधार पर जनता के पास गया हूं. बरही विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन के साथ क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी. बरही और पदमा में डिग्री कॉलेज खोलना हमारी प्राथमिकता में है. पदमा के किसानों के लिए लोटिया डैम का जीर्णोद्धार कर सिंचाई की व्यवस्था करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें