20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से नगदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति जली

प्रखंड के गोरहर कटहा टोला के एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंची है.

बरकट्ठा. प्रखंड के गोरहर कटहा टोला के एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंची है. कटहा टोला निवासी कौशल्या देवी (पति बालेश्वर रविदास) के पक्के मकान में गुरुवार की रात लगभग 11 बजे अचानक आग लग गयी. घटना के वक्त घर के सभी लोग मकान की छत पर सो रहे थे. जिसकी जानकारी होने पर घरवालों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. जब तक घर में रखे सभी सामान जलकर बर्बाद हो चुका था. आगजनी की घटना में घर के अंदर रखें नगदी 15 हजार रुपये, फ्रीज, टीवी, कूलर, मिक्सर, पलंग, सभी घरेलू सामान समेत लगभग लाखों रुपये की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. आगजनी की घटना का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है. मामले की सूचना मिलने पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उपाध्यक्ष कुद्दूश अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि छोटन कोल, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो, माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद ने पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली. जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें