विष्णुगढ़. झारखंड संघर्ष मोर्चा ने विष्णुगढ़ प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता राजेन्द्र मंडल व संचालन मनोज झारखंडी ने किया. वक्ताओं ने कहा कि विष्णुगढ़ अनुमंडल बनने की सभी अर्हताओं को पूरा करता है. जिले की 24 पंचायतों वाला यह दूसरा सबसे बड़ा प्रखंड है. अनुमंडल कार्यालय सदर में होने से विष्णुगढ़ के लोगों को हजारीबाग के लिए 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसके अलावा विष्णुगढ़ को पुलिस अनुमंडल का दर्जा मिल गया है. लेकिन मुख्यालय प्रखंड से 30 किमी दूर सिलवार में स्थित है. धरना में गैरमजरूवा जमीन का रसीद निर्गत करते हुए किसानों को मालिकाना हक देने, झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन, नौकरी, मुफ्त बिजली, अबुआ आवास का लाभ, नियोजन नीति को लागू करने, प्रखंड में लघु उद्योग की स्थापना, मनरेगा में भ्रष्टाचार पर रोक, बेरोजगारों को दैनिक भत्ता, बोरो नाला में पावर प्लांट, झारखंडी कलाकारों के लिए झाॅलीवुड का निर्माण समेत कई मांगे शामिल है. विष्णुगढ़ उवि परिसर से प्रखंड मुख्यालय तक ढ़ोल मांदर के साथ मांगों को लेकर नारेबाजी की गयी. मौके पर दशरथ राय, महमूद आलम, द्वारिका साव, ईश्वर अगेरिया, रूपलाल महतो, बोधराम महतो, टुनू मांझी, बासुदेव महतो, कैलाश महतो, रीतलाल किस्कू, प्रयाग साव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है