15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन शिकायत शिविर में आवेदकों को मिलेगी नि:शुल्क वकील की सुविधा

जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन गुरुवार को टाटीझरिया थाना में किया गया.

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे फरियादी

टाटीझरिया.

जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन गुरुवार को टाटीझरिया थाना में किया गया. अध्यक्षता विष्णुगढ़ डीएसपी बीएन प्रसाद व संचालन टाटीझरिया थाना प्रभारी सनोज सिंह चौधरी ने किया. शिविर में दारू, विष्णुगढ़ और टाटीझरिया थाना क्षेत्र के कई फरियादी पहुंचे थे. अधिकांश मामले जमीन-जायदाद से संबंधित थे. फरियादियों से लिखित आवेदन लेकर उन्हें प्राप्ति रसीद दिया गया. इसमें अगली सुनवाई की तारीख अंकित है. विष्णुगढ़ एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय बनाने और उनकी समस्याओं के निष्पादन के लिए अनुमंडल स्तर पर शिविर लगाया गया. दारू से दो, विष्णुगढ़ से दो और टाटीझरिया क्षेत्र से नो मामले आए. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि विकास कुमार पांडेय ने कहा कि पारिवारिक मामला, महिला प्रताड़ना से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए प्राधिकार के सचिव के नाम आवेदन दें. प्राधिकार आपको निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया करायेगी. कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक, दारू अंचल शाहिद रजा, सीओ नीलू टुडू, नवीन भूषण कुल्लू, दारू थाना प्रभारी मो सफीक खान, आशीष कुमार सिंह, सीआई राकेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, राजेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलासपति सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें