कटकमसांडी.
खरिका गांव में 17 सितंबर को पुष्पा देवी की हत्या हुई थी. 18 सितंबर को भाई ने बहन को उसके ससुराल में ही मुखाग्नि देकर अग्निसंस्कार किया. ससुराल पक्ष और गांव के एक भी लोग शामिल नहीं हुए. रात अधिक होते देख लड़की के मायकेवालों ने जलते शव को छोड़कर बिहार औरंगाबाद के लिए निकल पड़े. इधर, मृतका के भाई बद्री पासवान के आवेदन पर कटकमसांडी थाना में कांड संख्या 203/24 के तहत पति पवन पासवान, गोतनी संगीता देवी, सास कंचन देवी, ससुर लखन पासवान, मामा ससुर विजय पासवान, पंसस अजय पासवान आदि को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस मामले में कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बुधवार को कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद पति पवन पासवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बाकी अन्य लोगों को छोड़ दिया गया. सभी आरोपियों को छोड़ देने से मृतका के भाई ने नाराजगी जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है