27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा-कृष्ण के गीतों पर रास

राधा-कृष्ण सेवा संस्थान सोमवार को मधुवन परिसर में जन्माष्टमी पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया.

प्रतिनिधि, हजारीबाग

राधा-कृष्ण सेवा संस्थान सोमवार को मधुवन परिसर में जन्माष्टमी पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में चित्रांकन, निबंध, भजन, भाषण, लघु नाटक, नृत्य और बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार दिया गया. मधुवन आर्ट गैलेरी में पेटिंग एक्जीवेशन का आयोजन किया गया. इसमें चंद्रिका परिवार और चंद्रिका चित्रालय की पेंटिंग प्रदर्शनी लगायी गयी. रूप सज्जा कार्यक्रम में आर्षित राज, प्रगति प्रेरणा, रौनक पांडेय, सक्षम कुमार, आदित्य कुमार, आरव कुमार, अंश सिन्हा, अर्ष सिन्हा, अर्ष राज, प्रतीक आनंद, ओम कुमार, अंकिता गुप्ता, तनिष गुप्ता, अध्या स्नेही, आरोही कश्यप समेत काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम के सफल आयोजन में जीवन गोप, संजय गोप, अरविंद नारायण सिंह, रामदास गोप, रामकिशुन गोप, प्रदीप सिंह, शंभु गोप, राजकुमार यादव, अजीत वर्मा सहित काफी संख्या में लाेगों का सहयोग मिला.

रक्तदान शिविर लगाया :

निर्मल जैन के नेतृत्व में जन्माष्टमी पर वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन द्वारा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का शुभारंभ डॉ गौतम कुमार गुप्ता, डॉ चेतलाल प्रसाद, शिव कुमार राणा, मोहित जैन द्वारा रक्तदान से किया गया. इसके अलावा विपीन बिहारी सिंह, सूरज जैन, शुभम जैन, होरित महतो, विकास कुमार प्रजापति, अंकित कुमार सुरेखा, मनीष खेतान, बादल दास विद्याता, अमित कुमार, पंकज कुमार सहित कई लोगों ने रक्तदान किया.

डोलफिन रिसॉर्ट में कई प्रतियोगिताएं :

कृष्ण जन्माष्टमी पर डोलफिन रिसॉर्ट में कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी प्रतियोगिता, राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता हर्ष अजमेरा, विजय शंखनाद, अमरदीप सहित कई लोग शामिल हुए. एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत यादव, मंदीप यादव, रितेश यादव, अनीष सिंह, मुन्ना यादव, झूमा झा, साक्षी सिन्हा, अंजली यादव, खुशबू रानी, निशु यादव सहित कई उपस्थित थे. श्री सत्यनारायण मंदिर बड़ा बाजार में कृष्ण बाल झूला लगाया गया. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भगवान को झूला झूलाया. इस दौरान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें