बरही में बिजली चोरी के खिलाफ चलाया गया छापामारी अभियान

30 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये, प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:04 PM

30 लोगों बिजली चोरी करते पकड़े गये, प्राथमिकी दर्ज बरही. विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी के विरुद्ध गुरुवार को बरही में छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में 30 लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा गया. उनके विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बरही थाना मुहल्ला निवासी मासूक कुरैशी, मो अफजल, शाहबाज खान, मो मुस्तकीम अहमद, महुगढ़ा निवासी सीताराम साव, मो इबरार, धनेश्वर महतो, सहादत हुसैन, यशोदा देवी, दिनेश्वर महतो, रोहित टुड्डू, हज़ारीबाग रोड निवासी रोहित कुमार, जगदीश यादव, मनोज राणा, वेदप्रकाश सिंह, रसोइया धमना निवासी तपेश्वर साहू, विकास कुमार गुप्ता, विजय साव, कोयली निवासी मो मुजाहिद, शमीम अंसारी, हजारीबाग रोड निवासी मनोज ठाकुर, प्रकाश रविदास, सरजू रविदास, गेंदों रविदास, कोयली निवासी मनोज यादव, निजाम मिया, मो शरीफ, मो अफजल, शबाना खातून को आरोपी बनाया गया है. कनीय अभियंता ने बताया आरोपियों के विरुद्ध आर्थिक दंड भी लगाया गया है. उन्हें आर्थिक दंड की राशि बिजली कार्यालय में जमा कर रसीद व एनओसी लेना होगा. इसके बाद ही उन्हें न्यायालय से बेल मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version