राज्य सरकार अपने वादे को पूरा नहीं किया : राकेश

पश्चिमी पंचायत भवन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह परिवर्तन यात्रा के प्रमंडल प्रभारी राकेश प्रसाद ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि पांच वर्षों से झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 5:30 PM
an image

बड़कागांव.

पश्चिमी पंचायत भवन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह परिवर्तन यात्रा के प्रमंडल प्रभारी राकेश प्रसाद ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि पांच वर्षों से झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार है. इसके बाद भी हेमंत सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर पायी. जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. झारखंड में झूठ और लूट की सरकार है. इसीलिए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि हमारा नारा है न सहेंगे, न कहेंगे, बदल देंगे. पूरे झारखंड में 21 सितंबर से एक अक्टूबर तक परिवर्तन यात्रा निकाली जायेगी. उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा इटखोरी से शुरू होगी, जो 29 प्रखंड से गुजरेगी. यात्रा का शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. उन्होंने कहा कि मंईयां योजना एक चुनावी लॉलीपॉप है, जो ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, अनिल राय, रंजीत कुमार, कैलाश राणा, खेमलाल महतो, आदित्य साहू सोनी, जुगनू सिंह, मनोज शाहा, किशोर राणा, सुरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version