सती इंग्लिश एकेडमी में राखी बनाओ प्रतियोगिताहमारा प्रयास रहता है बच्चों की प्रतिभा को निखारना : संतोष राम

नयाटांड़ स्थित सती इंग्लिश एकेडमी में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई. अध्यक्षता प्राचार्य संतोष राम ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 3:59 PM

बड़कागांव.

नयाटांड़ स्थित सती इंग्लिश एकेडमी में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई. अध्यक्षता प्राचार्य संतोष राम ने की. संचालन कृष्ण कुमार सोनी व बिना कुमारी ने किया. राखी बनाने के लिए क्लास-वन से लेकर आठवीं क्लास के विद्यार्थियों ने राखी प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें 100 विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक राखी बनायी. छात्र-छात्राओ द्वारा बनायी गयी राखी की कीमत बाजार में 40 से लेकर 100 तक की है. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के बच्चों द्वारा बनायी गयी राखी काफी आकर्षित है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लानेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर भूपेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, मो मुदस्सर, शशि कुमारी, मनीषा गिरी, ममता कुमारी, गंगा कुमारी, डोली कुमारी, लक्ष्मण कुमार, मो इमरोज ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version