बड़कागांव में बहनों ने भाइयों को बांधी राखी, सलामती की मांगी दुआ
Raksha Bandhan 2020 : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव में कोरोना संक्रमण के ऊपर रक्षा बंधन का त्योहार हावी रहा. वहीं, अंतिम सोमवारी के कारण भोलेनाथ की भी पूजा अर्चना भी विधि-विधान से हुई. क्षेत्र के बुढ़वा महादेव में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. सोमवार (3 अगस्त, 2020 ) को रक्षा बंधन के दिन क्षेत्र की महिला विधायक अंबा प्रसाद ने अपने विधानसभा के सभी भाइयों के लिए दुआ मांगी. इस दौरान पूरे प्रखंड क्षेत्र में आम से लेकर खास लोगों ने रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया.
Raksha Bandhan 2020 : बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव में कोरोना संक्रमण के ऊपर रक्षा बंधन का त्योहार हावी रहा. वहीं, अंतिम सोमवारी के कारण भोलेनाथ की भी पूजा अर्चना भी विधि-विधान से हुई. क्षेत्र के बुढ़वा महादेव में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. सोमवार (3 अगस्त, 2020 ) को रक्षा बंधन के दिन क्षेत्र की महिला विधायक अंबा प्रसाद ने अपने विधानसभा के सभी भाइयों के लिए दुआ मांगी. इस दौरान पूरे प्रखंड क्षेत्र में आम से लेकर खास लोगों ने रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया.
बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा, बादाम, अंबाजीत, महंगाई कलां, हरली, विश्रामपुर, बलिया नापो कला, तलसवार, नयाटांड़, सांढ़, सिकरी, तिंदवारी, दाढ़ी कला, जुगरा छिपा कला समेत अन्य गांव में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. वहीं, सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. अंतिम सोमवारी और रक्षा बंधन एक ही दिन होने के कारण बड़कागांव के चौक- चौराहों एवं बाजारों में काफी भीड़ देखी गयी. बाजार में मिठाई एवं राखियों की बिक्री जम कर हुई, जिससे व्यवसायियों को काफी लाभ हुआ.
Also Read: कोरोना महामारी में बहनों ने भाइयों की रक्षा के लिए बांधी राखी
अंतिम सोमवारी के दिन बुढ़वा महादेव में उमड़ी भीड़
बड़कागांव का बुढ़वा महादेव पहाड़ में सावन पूर्णिमा के अंतिम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. बड़कागांव प्रखंड से 6 किमी दूर 500 मीटर की ऊंचाई पर अवस्थित हैं बुढ़वा महादेव. हर साल दर्जनों श्रद्धालु रामगढ़ जिला के रजरप्पा स्थित भैरव नदी से जल लेकर कांवर के साथ 105 मीटर पैदल यात्रा कर बुढ़वा महादेव पहुंचते हैं और बाबा भोले पर जलार्पण करते हैं. लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं के आने पर मनाही है, लेकिन सावन के अंतिम सोमवारी के दिन कुछ श्रद्धालुओं की भीड़ जरूर देखने को मिली. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जल, बेलपत्र एवं फल चढ़ा कर मन्नतें मांगी. इसके अलावा प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में भी पूजाअर्चना की गयी.
छोटू ने मुझे पैसे और टॉफी दिया, तो काफी खुशी मिली : अंबा प्रसाद
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने अपने भाइयों को राखी बांधकर एक- दूसरे की रक्षा करने का संकल्प लिया. सबसे पहले विधायक ने अपने भाई अंकित कुमार साव को राखी बांधी. इसके अलावे अपने अन्य सगे- संबंधी भाइयों की भी राखी बांधी. सगे-संबंधियों में उनका एक छोटा भाई छोटू कुमार राखी बांधने के दौरान पैसे और टॉफी भी दिया. इस दौरान विधायक ने इस बच्चे को गोद में उठा ली. विधायक ने कहा कि बच्चे मुझे काफी अच्छे लगते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी भाइयों एवं बहनों के मान-सम्मान, उनके आगे बढ़ने एवं सुरक्षा की कामना करती हूं.
Posted By : Samir Ranjan.