दुधमटिया पर्यावरण मेला की 30वीं वर्षगांठ पर उमड़ी भीड़

कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षों की पूजा अर्चना कर की. गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:23 PM

टाटीझरिया. दूधमटिया वन रक्षाबंधन पर्यावरण मेला की 30वीं वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने वन से संबंधित गीत गाकर व वृक्षों की पूजा अर्चना कर की. पर्यावरणविद् महादेव महतो, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डीएफओ विकास कुमार उज्ज्वल, रेंजर सुरेश राम, प्रमुख संतोष मंडल, परमेश्वर यादव, खेमलाल महतो, मूलचंद ठाकुर, मुकेश कुमार साव समेत कई लोगों ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधा. इससे पूर्व गांव व स्कूलों में पर्यावरण विषय पर प्रभात फेरी निकाली गयी. कई विद्यालयों के बच्चों ने झांकी निकाली. वहीं पर्यावरण महोत्सव पर संस्कृत कार्यक्रम आयोजित किया गया. पर्यावरणविद् महादेव महतो ने कहा कि हजारीबाग सहित कोडरमा, धनबाद, रांची, पलामू वन प्रमंडल समेत कई वन प्रमंडल की वन समितियों ने वृक्षाें में रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण बचाने का काम कर रहे हैं. डीएफओ विकास कुमार उज्ज्वल ने कहा कि वर्तमान समय में प्रकृति को संरक्षित करना जरूरी है. वन संपदा धरती पर घट रहे हैं, इसलिए ऐसे कार्यक्रमों और जागरूकता के माध्यम से ही जंगल को संरक्षित किया जा सकता है. चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि दूधमटिया वन रक्षाबंधन कार्यक्रम राज्य व देश स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाता जा रहा है. उन्होंने कहा कि जंगल रहेगा, तभी हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा. कार्यक्रम में लोगों ने वनों को बचाने का संकल्प लिया. अध्यक्षता जगदीश यादव ने की. संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. कई स्टॉल लगाये गये : कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम, वन्य प्राणी प्रमंडल हजारीबाग, भूमि संरक्षण केंद्र, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, नियो ह्युमन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पश्चिम वन प्रमंडल, प्रदूषण केंद्र हजारीबाग, डीएवी सैनफर्ड पब्लिक स्कूल टाटीझरिया, एडिशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया, प्लस टू उच्च विद्यालय धरमपुर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अमनारी, नेशनल पब्लिक स्कूल टाटीझरिया, क्रियेटिव पब्लिक स्कूल डहरभंगा, झारखंड पब्लिक स्कूल होलंग, विवेकानंद सेंट्रल स्कूल झरपो, विवेकानंद विद्या मंदिर मंडपा, ग्लोबल पब्लिक स्कूल बेडम, आइएमएस पिपचो, मिडिल स्कूल झरपो, मध्य विद्यालय डुमर समेत कई स्कूलों की ओर से झांकी निकाली गयी, प्रदर्शनी व स्टॉल लगाये गये. मौके पर दिनेश खंडेलवाल, चोलो प्रजापति, आरसीसीएफ महेंद्र प्रसाद, नारायण यादव, तिलकराज सिंह, संदीप चौधरी, महेंद्र यादव, महेश यादव, कैलाशपति सिंह, योधी प्रसाद यादव, एमके पाठक, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, रवींद्र यादव, सुरेंद्र यादव, चंदन ठाकुर, गुलाब महतो, सुरेंद्र प्रसाद, सुजीत वर्णवाल, कोलैश्वर यादव, प्रमोद गुप्ता, रवि राणा, शंभु सिंह, मनीष चौधरी, बद्री महतो, सीताराम, मनोज यादव, शकुनवा देवी, ललिता देवी, पुष्पा देवी, बुधनी, लीला, भारती, झलिया, इंदु, सुबंती सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version