29 को आएंगे विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में राज्यपाल रमेश बैस, करेंगे इस बड़े योजना का उद्घाटन
राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस 29 सितंबर को दोपहर दो बजे पहली बार विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग आयेंगे.
हज़ारीबाग : राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस 29 सितंबर को दोपहर दो बजे पहली बार विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग आयेंगे. कुलपति प्रो मुकुल नारायण देव ने बताया कि कुलाधिपति विभावि परिसर में नवनिर्मित मल्टीपर्पस बिल्डिंग एवं डिजिटल स्टूडियो का उद्घाटन करेंगे. मल्टी पर्पस बिल्डिंग लगभग चार करोड़ 50 लाख से इंडोर गेम समेत अन्य सुविधा का भवन बना है.
डिजिटल स्टूडियो को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इस डिजिटल स्टूडियो से ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षकों के लेक्चर का ऑनलाइन प्रसारण पूर्व में लिये गये कक्षाओं का दोबारा प्रसारण समेत देश विदेश की शैक्षणिक गतिविधियों से विश्वविद्यालय ऑनलाइन होगा. कुलाधिपति के आगमन को लेकर विवि स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
संकायाध्यक्ष व विभाग अध्यक्षों के साथ कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने बैठक की. सभी संकाय अध्यक्ष और विभाग अध्यक्षों से कार्यक्रम में सहयोग व सुझाव मांगा गया. 29 सितंबर को विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग की सभी कक्षाएं 29 सितंबर को स्थगित रहेंगी.