हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के डेमोटांड में शाम सात बजे रावण दहन होगा. मुख्य अतिथि सह सदर विधायक मनीष जायसवाल तीर चलाकर रावण दहन करेंगे. ये जानकारी रावण दहन समिति के कोषाध्यक्ष ने दामोदर प्रसाद ने दी है. रावण दहन समिति के दामोदर प्रसाद ने बताया कि डेमोटांड में 27 वर्षों से विजय दशमी की शाम रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होता है. जिसमें शहर और आसपास के हजारों दर्शक रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचते हैं. वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहते हैं.
रावण दहन के दौरान होती आतिशबाजी आकर्षक केंद्र रहता है. इस वर्ष बिहार नवादा के कलाकार आतिशबाजी करेंगे. समिति के अध्यक्ष कैलाश साव, सचिव रामाज्ञा सिंह, बद्री साव, रामकुमार साव, संजय कुमार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदीप प्रसाद, श्रद्धानंद सिंह, मुन्ना सिंह, अविनाश कुमार यादव, विजय सिंह समेत कई व्यवसायी, समाज सेवी और नेता शामिल होंगे.
Also Read: झारखंड: हजारीबाग के चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क हादसा, दो की मौत, चार लोग घायल