महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की रहस्यमयी मौत को लेकर दुबारा जांच शुरू
14 जुलाई 2018 को खजांची तालाब स्थित सीडीएम अपार्टमेंट में हुई थी मौत
By Prabhat Khabar News Desk |
January 9, 2025 8:40 PM
दुखद. 14 जुलाई 2018 को खजांची तालाब स्थित सीडीएम अपार्टमेंट में हुई थी मौत
हजारीबाग. शहर के खजांची तालाब स्थित सीडीएम अपार्टमेंट में महेश्वरी परिवार के छह सदस्याें की रहस्यमयी मौत के मामले की जांच एक बार फिर शुरू कर दी गयी है. यह जांच हाई कोर्ट के निर्देश पर की जा रही है. हाई कोर्ट ने इस बहुचर्चित हत्याकांड की जांच दुबारा करने का निर्देश झारखंड के पुलिस महानिदेशक को दिया था. महानिदेशक ने जांच के लिए एसआइटी टीम का गठन किया है. इस टीम में गिरिडीह एसपी विमल कुमार, बगोदर एसडीपीओ, एसडीपीओ सदर हजारीबाग, सदर थाना प्रभारी समेत पांच सदस्य शामिल हैं. गुरुवार को एसआइटी की टीम इस मामले की जांच के लिए हजारीबाग खजांची तालाब स्थित सीडीएम अपार्टमेंट पहुंची. अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में जांच-पड़ताल की.
क्या है मामला : 14 जुलाई 2018 को खजांची तालाब स्थित सीडीएम अपार्टमेंट में महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की रहस्यमयी मौत हुई थी. इस मामले को लेकर सदर थाना कांड संख्या 346-18 के तहत मामला दर्ज किया गया था. सदर पुलिस के अनुसंधान की रिपोर्ट पर परिवार के लोगों ने आपत्ति जतायी. परिवार की आपत्ति के बाद इस जांच के लिए मामला सीआइडी को सौंपा गया था. सीआइडी ने जांच प्रक्रिया शुरू की. अपार्टमेंट का चप्पे-चप्पे से घटना से जुड़ी जानकारी प्राप्त की. यहां तक कि घटना का रिक्रिएशन भी कराया. सीआइडी ने भी अपनी रिपोर्ट स्थानीय अदालत को सौंप दी थी. इसमें भी परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हुए. रिपोर्ट में घटना के लिए किसी को दोषी नही ठहराया था. इन सभी जांच बिंदुओं को देखते हुए परिवार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अर्जी दाखिल की. न्यायालय ने अर्जी को गंभीरता से लिया और इस घटना की फिर से जांच कराने का निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिया था. इस निर्देश के आलोक में यह जांच दुबारा शुरू हुई है. मालूम हो कि 14 जुलाई 2018 को महेश्वरी परिवार के महावीर अग्रवाल, पत्नी किरण अग्रवाल, पुत्र नरेश महेश्वरी, बहू प्रीति अग्रवाल, पोता अमन अग्रवाल, पोती आन्वी अग्रवाल की रहस्यमयी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है