पीएम श्री मध्य विद्यालय में रीड-ए-थाउन कार्यक्रम

पीएम श्री मध्य विद्यालय में एफएलएन के तहत रीड-ए-थाउन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 4:34 PM

बड़कागांव.

पीएम श्री मध्य विद्यालय में एफएलएन के तहत रीड-ए-थाउन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक अशोक कुमार और एफएलएन समन्वयक निशांत कुमार ने किया. पहली कक्षा से लेकर आठवीं के छात्र-छात्राओं में एक साथ 20 मिनट तक अपने-अपने हिंदी किताब को रीडिंग दिया. इसके बाद विद्यार्थियों को रीड ए थाउन के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया. कार्यक्रम सफल बनाने में शिक्षक हेमेंद्र कुमार, विनोद रजक, दीपक राणा, मुनेश कुमार राम, राम वृक्ष राम, कार्तिक कुमार सोनी, नकुल महतो, कैसर अंजुम, निगार सुलताना, हुस्ने आरा, निधि कुमारी, पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी, शकुंतला कुमारी, मिताली कुमारी ने मुख्य भूमिका निभाया. रीड ए थाउन कार्यक्रम से विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version