उपभोक्ता को मिला एक करोड़ तीन लाख का बिजली बिल

अलपीटो झुरझुरी निवासी नारायण प्रसाद पिता टीपन महतो को बिजली बिल एक करोड़ तीन लाख रुपये मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:36 PM

बरकट्ठा.

अलपीटो झुरझुरी निवासी नारायण प्रसाद पिता टीपन महतो को बिजली बिल एक करोड़ तीन लाख रुपये मिला है. किसान परिवार को इतना बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ता नारायण प्रसाद ने बताया कि मेरा कंज्यूमर नंबर बीकेबीएल 6602 है. घरेलू उपयोग के लिए बिजली कनेक्शन लिया है. उपभोक्ता खेतीबारी कर अपना जीवन यापन करता है. भारी भरकम बिजली बिल आने से उपभोक्ता का नींद हराम हो गया है. पूरा परिवार तनाव में है. उपभोक्ता ने बताया कि 19 जुलाई 2022 को करीब 45 हजार रुपये बिजली बिल पांच साल का जमा किया था. उस समय मेरा बकाया बिजली बिल शून्य हो गया था. नवंबर 2023 में बिजली विभाग की ओर से 89 लाख 20 हजार 737 रुपये का बिल थमा दिया गया. इतनी भारी भरकम बिजली बिल देखकर हमलोग हैरान हो गये. जुलाई में अब बिजली बिल बढ़कर एक करोड़ तीन लाख रुपये हो गया है. सारी जमीन जायदाद भी बेच देंगे तब भी इतना रकम जमा नहीं हो पायेगा. इस बाबत कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया कि बिल में कुछ गड़बड़ी हुई होगी. जांच कर समाधान किया जायेगा. अधीक्षण अभियंता अशोक उपाध्याय ने कहा कि बिजली बिल में गड़बड़ी हुई है. उपभोक्ता का बिजली बिल जल्द ठीक कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version