विद्यालय प्रबंधन की अध्यक्ष पिंकी, संयोजिका बनी अफसाना
उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल देवकुली में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन को लेकर आमसभा हुई.
इचाक.
उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल देवकुली में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन को लेकर आमसभा हुई. अध्यक्षता मुखिया मंजू देवी ने की. पर्यवेक्षक लक्ष्मण कुमार की उपस्थिति में कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष पिंकी देवी, संयोजिका अफसाना प्रवीण और उपाध्यक्ष पम्मी देवी को बनाया गया. इसके अलावा रीना कुमारी, शंभू रविदास, लव कुमार सिंह, संजय रविदास, मुन्नी देवी, अंजू देवी, संजय प्रसाद कुशवाहा, राजू कुमार कुशवाहा, बीना देवी को सदस्य बनाया गया. प्रधानाध्यापिका डॉ रौनक नाज को पदेन सचिव बनाया गया. शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार, मिथलेश कुमार एवं बाल संसद के प्रधानमंत्री कोमल कुमारी को मनोनित सदस्य बनाया गया. मौके पर पंसस मनोहर प्रसाद कुशवाहा, महेंद्र दास, करुणा राम, रामकुमार सिंह, महेश पासवान, मिथलेश सिंह, उमेश गिरी, अनिल सिंह, तारकेश्वर सिंह समेत काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है