22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में लिया एसपीजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी के आइजी, एडीजी सहित कई आला अधिकारियों ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी तेज

हजारीबाग.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी के आइजी, एडीजी सहित कई आला अधिकारियों ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. एसपीजी के आइजी परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह स्थल मटवारी गांधी मैदान पहुंचे. आइजी झारखंड पुलिस एकेडमी स्थित हैलीपेड का निरीक्षण किया. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. विश्वविद्यालय ने एसपीजी के आइजी, झारखंड पुलिस के एडीजी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस बैठक में डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान एसपीजी के आइजी ने सुरक्षा को लेकर कई विशेष निर्देश दिये. मटवारी गांधी मैदान में अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. एक अक्टूबर को एसपीजी की टीम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अभ्यास करेगी.

तीन हजार पारा मिलिट्री तैनात होंगे :

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग में अभेद सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके लिए शहर में तीन हजार पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा रैप के दो कंपनी को भी लगाया जा रहा है. इसके अलावा राज्य भर के सात एसपी, 45 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और 400 सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को भी जिले में हाई अलर्ट में रखा गया है.

आसपास के घरों की स्कैनिंग शुरू :

प्रधानमंत्री आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास के घरों की स्कैनिंग शुरू कर दी गयी है. पुलिस घरों में रहने वाले लोगों का डाटा बेस तैयार कर रही है. मटवारी गांधी मैदान, कृष्णापुरी, इमली चौक, बाबूगांव, कोर्रा, लोचन पथ, धोबिया तालाब, सुरेश कॉलोनी, लाखे सहित कई स्थानों के लॉज, हॉस्टल और होटलों की स्कैनिंग की जा रही है. इस कार्य में जिला बल के कई पुलिस टीम लगे हुए हैं.

जिलों के लिए अलग-अलग पार्किंग :

प्रधानमंत्री कार्यक्रम में हजारीबाग जिला के अलावा रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह सहित कई जिलों से लोग शामिल होंगे. जिले से आये वाहनों को खड़ा करने के लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की है. इसके लिए 20 पार्किंग की व्यवस्था की गई है. कर्जन ग्राउंड, जिला स्कूल, संत कोलंबस कॉलेज मैदान, दीपुगढ़ा, सिंचाई कॉलोनी, एसपी आवास के सामने सहित कई स्थलों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है.

80 ड्रॉप गेट बनेंगे :

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने 80 ड्रॉप गेट बना रही है. यह गेट विभिन्न जिला व प्रखंड़ों से जोड़ने मार्गों पर लगाये जायेंगे. ड्रॉप गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. आने-जाने वाहनों की चेकिंग की जायेगी. दोपहिया, चारपहिया वाहन में सवार लोगों की भी जांच की जायेगी. प्रधानमंत्री आगमन रूट पर दो दिनों से निगरानी बढ़ा दी गई है. चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

डिजनीलैंड तीन दिन बंद :

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने मटवारी गांधी मैदान में चल रहे डिजनीलैंड को बंद कर दिया. 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक डिजनीलैंड बंद रहेगा. जिला प्रशासन ने यह निर्णय प्रधानमंत्री कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया है.

कार्यक्रम स्थल और मार्ग में सफाई :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर और मटवारी गांधी मैदान की साफ-सफाई कार्य में नगर निगम ने तेजी ला दिया है. विश्वविद्यालय से मटवारी मार्ग तक सड़क के दोनों ओर भी साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. सफाई कार्य को लेकर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने नगर निगम के सभी कर्मी सीटी मैनेजर, कनीय अभियंता को निगरानी के लिए लगाया है.

आज इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बाधित :

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर शहर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. प्रधानमंत्री आगमन रूट में तारों की क्रॉसिंग हटायी जा रही है. इसके अलावा तारों के बीच से सैपरेटर लगाने का काम किया जा रहा है. बिजली तार के पास पेड़ की डाली व टहनियों को काटने का काम में बिजली विभाग लगा हुआ है. 30 सितंबर को बिजली मरम्मत को लेकर मिशन और लोहसिंघना 33 केवीए लाइन बंद रहेगा. इसके अलावा मटवारी रिलायंस फीडर की लाइन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली विभाग बंद रखने का निर्देश दिया है. यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता आरपी सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों मे बिजली मरम्मति कार्य पूरा किया जायेगा, वहां की बिजली बहाल कर दी जायेगी.

विभावि में 27 हजार लाभार्थी होंगे शामिल :

प्रधानमंत्री कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंड़ों से जेएसएलपीएस, पीएम जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास के लाभुक शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 27 हजार लाभुकों के शामिल होने की संभावना है. इन लाभुकों को लाने के लिए 540 वाहनों की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें