मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर में उमड़ी भीड़, सर्वर डाउन
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर टाटीझरिया प्रखंड के डुमर सहित अन्य पंचायतों में शिविर लगा.
टाटीझरिया.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर टाटीझरिया प्रखंड के डुमर सहित अन्य पंचायतों में शिविर लगा. धनरोपनी छोड़ बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां शिविर में पहुंचीं. आवेदन प्राप्त कर वेबसाइट पर अपलोड करने का काम शुरू हुआ. इसी बीच सर्वर डाउन हो गया. बताया गया कि 10 अगस्त तक आवेदनों को अपलोड किया जायेगा. हालांकि इसके बाद भी प्रज्ञा केंद्र में आवेदन अपलोड किये जायेंगे. बावजूद इसके पंचायत भवन में पहुंची महिलाएं उसी दिन ही अपना आवेदन अपलोड कराना चाहती थी. सुबह से ही महिलाएं व युवतियां पंचायत भवन में जमी थी. दोपहर तक आवेदन अपलोड नहीं होने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. डुमर पंचायत में सोमवार शाम तक 116 लोगो का आवेदन जमा हुआ पर सर्वर डाउन रहने के कारण इनमें से किसी का भी आनलाइन नहीं हुआ. डुमर के लाभुक रूबी देवी, मंजु देवी, बबीता देवी, जरीना खातुन, आसमा खातुन, रीना देवी व अन्य ने बताया कि अभी खेती का समय है हमलोग पिछले दो दिनों से पंचायत भवन में सभी काम को छोड़कर पड़े हुए हैं. खेत में धान की रोपाई भी नहीं कर पाए है. सर्वर डाउन होने से परेशानी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है