सड़क निर्माण को लेकर स्थलीय जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर जिले के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर स्थलीय जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 5:16 PM

बरकट्ठा.

चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर जिले के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर स्थलीय जायजा लिया. मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने कहा कि जिला अधिकारी और बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय से जेई सड़क निर्माण को लेकर पंचायत का भ्रमण किए. सड़क निर्माण नही होने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने बीते लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद प्रशासन ने सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण नही किया गया. ग्रामीणों ने ग्राम धोबरी, पिपराही में बैठक आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व काम नहीं होने पर पुनः मतदान का बहिष्कार करने की बात कही थी. मौके पर सोमर मांझी, अर्जुन बास्के, राजेश साव, सविता देवी, मुंद्रिका देवी, अंजू देवी, शिबू टुडू, बबिता देवी, कविता देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version