विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक
हजारीबाग.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि विस चुनाव के निमित्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए आदर्श आचार संहिता, कैश, लिकर, ड्रग्स, प्रिशियस, मेटल्स, फ्रीबिज और अन्य सामान के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने का निर्देश मिला है. भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण के लिए जारी किये गये इएसएमएस एप व आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ सी-विजिल पोर्टल को क्रियाशील करना है. इससे आम नागरिक आचार संहिता, केस और लिकर के उल्लंघन से संबंधित शिकायत कर सकें.उपायुक्त ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग को एफएसटी, एसएसटी टीम गठन करने के लिए निर्देश दिया है. ताकि निर्वाचन की घोषणा के साथ उन्हें क्रियाशील किया जा सके. सभी पदाधिकारी से कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव निर्वाचन व्यय की दृष्टिकोण से अधिक संवेदनशील होता है. इसलिए हमें अधिक सतर्क होकर कार्य करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है