हजारीबाग के आठ वार्डों में अब होगी रजिस्ट्री, डीसी के आदेश के बाद अधिसूचना जारी

पांच वर्षों से हजारीबाग शहर मेन रोड से सटे आठ वार्डों में रजिस्ट्री बंद थी. तत्कालीन उपायुक्त ने जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को मौखिक आदेश देकर रजिस्ट्री कार्य बंद कराया था

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2023 12:33 PM

सलाउद्दीन, हजारीबाग :

हजारीबाग शहर के आठ वार्डों में पांच साल बाद जमीन, फ्लैट और दुकानों की रजिस्ट्री होगी. इन आठ वार्डों में हजारीबाग का मेन रोड समेत व्यवसायिक और रिहायशी इलाके शामिल हैं. इन वार्डों की करीब 187 एकड़ भूमि, आठ हजार से अधिक मकान-दुकानों की होल्डिंग नंबर और फ्लैटों की रजिस्ट्री का आदेश जारी कर दिया गया है. उपायुक्त नैंसी सहाय के आदेश के बाद अपर समाहर्ता विद्या भूषण कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

क्या है मामला

पांच वर्षों से हजारीबाग शहर मेन रोड से सटे आठ वार्डों में रजिस्ट्री बंद थी. तत्कालीन उपायुक्त ने जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को मौखिक आदेश देकर रजिस्ट्री कार्य बंद कराया था. वर्ष 2019 से नवंबर 2023 के बीच जमीन, मकान, दुकान सभी की रजिस्ट्री, एलपीसी, म्यूटेशन बंद था.

Also Read: हजारीबाग के कपका बाजार में जयराम महतो की सभा, कहा- झारखंडी हक अधिकारों की लड़ाई में साथ दें

आदेश जारी होने के बाद अब होगी रजिस्ट्री

थाना नंबर 140 मौजा से संबंधित भूमि पर नामांतरण भू-लगान, रसीद व भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत होगा. हजारीबाग शहर के वार्ड नंबर 15, 16, 17, 26, 27, 28, 29 और 30 के अधीन जमीन, मकान, दुकान का एलपीसी जारी होगा.

Next Article

Exit mobile version