हजारीबाग के पिंटू को आज सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
बरही के पिंटू कुमार व इनकी पत्नी अपना नाम सम्मानित होने वालों की सूची में पाकर उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक समय में राज्य सरकार की योजना का लाभ देने में उपायुक्त व जिला मत्स्य पदाधिकारी का सहयोग रहा.
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बरही के बुंडू गांव निवासी पिंटू कुमार प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होंगे. 26 जनवरी को दिल्ली में पीएम सम्मानित करेंगे. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए सम्मानित किया जायेगा. आठ साल से तिलैया जलाशय में मछली पालन व शिकारमाही का काम कर रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार की योजना से केज का लाभ लिया था. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से इन्हें और इनकी पत्नी को केज कल्चर से मत्स्य पालन का लाभ मिला.
अपनी कार्य कुशलता व ईमानदार प्रयास से अभी तक 30 टन मछली तैयार कर बेच चुके हैं. शेष 40 टन मछली वर्तमान में बिक्री के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मिले लाभ का बेहतर इस्तेमाल, प्रबंधन और स्वावलंबन के बढ़ते कदम से प्रभावित होकर भारत सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले कृषकों को देशभर से चयन कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. बरही के पिंटू कुमार व इनकी पत्नी अपना नाम सम्मानित होने वालों की सूची में पाकर उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक समय में राज्य सरकार की योजना का लाभ देने में उपायुक्त व जिला मत्स्य पदाधिकारी का सहयोग रहा.
Also Read: हजारीबाग में स्कूटी सवार भाई-बहन को टैंकर ने रौंदा, बहन की मौत