महिला अत्याचार से संंबंधित मामले शीघ्र निष्पादित करें
जन शिकायत कार्यक्रम में 75 मामले आये, दो का ऑन द स्पॉट निष्पादन
जन शिकायत कार्यक्रम में 75 मामले आये, दो का ऑन द स्पॉट निष्पादन हजारीबाग. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हजारीबाग न्यू समाहरणालय परिसर में हुआ. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 75 मामले आये, जिसमें 28 मामले जमीन विवाद से जुड़े थे, जबकि अन्य विभिन्न मामलों से जुड़े थे. कार्यक्रम स्थल पर ही दो मामले का निष्पादन किया गया है. शेष मामले को अतिशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश एसपी ने संबंधित थानेदारों व अनुसंधान पुलिस पदाधिकारियों को दिया. आइजी प्रशिक्षण ए विजया लक्ष्मी कार्यक्रम हुईं शामिल : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आइजी प्रशिक्षण ए विजया लक्ष्मी मुख्य रूप से शामिल हुईं. उन्होंने महिला अत्याचार से संबंधित मामले को पीड़ित महिलाओं से सुना और तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. थाना मे लंबित कांड को भी शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में कई ऐसे मामले आये, जिसे लेकर पूर्व में आयोजित जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में आवेदन दिये गये थे. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी थी. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने वैसे थानेदारों को निर्देश दिया है कि ऐसे मामले जल्द से जल्द निष्पादित करें. कार्यक्रम मे प्रशिक्षु आइपीएस श्रुति, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, बडकागांव एसडीपीओ पवन कुमार, विष्णुगढ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, विष्णुगढ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा, चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार समेत जिले के सभी थानेदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है