कांग्रेस की बैठक में चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा
अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखा.
हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण आश्रम में बुधवार को बैठक बुलायी गयी, जिसमें विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने की. मुख्य अतिथि हजारीबाग जिला चुनाव समीक्षा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री बंधु तिर्की तथा विशिष्ट अतिथि जिला चुनाव समीक्षा समिति के सदस्य सुल्तान अहमद, रवींद्र झा तथा संविधान रक्षक अभियान के जिला संयोजक शांतनु मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि, कार्यकारिणी के सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंच मोर्चा के अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखा. जिला समीक्षा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने लोगों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना. इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को समर्पित करने की बात कही. बैठक के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव असगरी अंजुम के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है