डीडीसी ने अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की
पदमा प्रखंड के लिए जल्द नया आधुनिक कार्यालय भवन बनेगा : डीडीसी
पदमा. डीडीसी इश्तियाक अहमद ने प्रखंड सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में बीडीओ निधि रजवार, सीओ मोतीलाल हेंब्रम, सीएचसी प्रभारी डाॅ धीरज कुमार, बीपीओ रेणु बाला सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान डीडीसी ने मनरेगा, अबुआ आवास, पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों के कार्यों की जानकारी ली. सभी विभागों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर संतुष्टि जताते हुए और बेहतर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की कोताही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पदमा सीएचसी चालू हो गया है. पूरी तरह से संचालन के लिए सीएचसी प्रभारी से सूची मांगी है. जल्द ही पदमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए नया भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके लिये भूमि प्रतिवेदन भेज दिया गया है. उन्होंने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर नहीं आने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही बीडीओ और सीओ को सीएचसी निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया है. बैठक में जिला से आवास, मनरेगा, पेंशन विभाग के अधिकारी सहित प्रखंड व अंचल के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है