रिम्स के डायरेक्टर ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
बनने वाले मॉडूलर ओटी कांप्लेक्स भवन स्थल को भी देखा
हजारीबाग. रिम्स के डायरेक्टर डॉ राजकुमार ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कॉलेज के विभिन्न वार्डों को देखा. अस्पताल के ओटी, प्रसव वार्ड, हड्डी रोग, आकस्मिक सेवा वार्ड का निरीक्षण किया. अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों के बारे में भी जाना. इस दौरान डायरेक्टर ने अस्पताल को बेहतर करने के लिए कई सुझाव दिये.
अस्पताल में मॉडूलर ओटी कांप्लेक्स बनेगा : रिम्स के डायरेक्टर ने ओटी कांप्लेक्स बनने वाले स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ओटी कांप्लेक्स के लिए सरकार की ओर से 2.11 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. वर्तमान में दो मॉडूलर ओटी है. तीन और नये मॉडूलर ओटी बनाये जाने हैं. रिम्स डायरेक्टर ने मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया. मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति, डॉ बिनोद कुमार, डॉ अभिषेक सहित कई चिकित्सक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है