Road Accident In Hazaribagh: हजारीबाग में पलटी बस, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, रिम्स रेफर
Road Accident In Hazaribagh : हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र में शादी के लिए जा रही बस पलट गई. इसमें सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
Road Accident In Hazaribagh, आनंद सोरेन(हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चरही घाटी यूपी मोड़ में सड़क दुर्घटना में विक्रम बस (जेएच 09बीडी 2221) में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए. जबकि 6 लोगो को गंभीर चोट लगी है, जिसमें 4 से 5 घायलों को रांची रिम्स रेफर किया गया है.
शादी के लिए बिहार से झारखंड आ रही थी बस
जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को अहले सुबह लगभग 5:30 बजे विक्रम बस बिहार के छपरा से रांची में शादी की पार्टी में जा रही थी. इस दौरान बस में करीब 60 यात्री सवार थे. उसी दौरान चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई. जिससे दर्जनों यात्री घायल हो गए.
घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शेख भिखारी कॉलेज और सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक लगभग सभी यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. आरती सिंह, ममता देवी, सोनी सिंह, पलक सिंह, केसरी सिंह, रेखा सिंह, बसंत, उषा देवी, रणजीत सिंह, प्रतीक कुमार,लाल बिहारी, सुरभी सिंह ये सभी घायल हैं और बिहार छपरा के रहने वाले हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है आखिर क्यों बस ने अपना संतुलन खोया और पलट गई.