हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज से बोकारो लौट रही बस की ट्रक से टक्कर, 2 दर्जन यात्री घायल

Road Accident in Hazaribagh : हजारीबाग के दनुआ घाटी के पास एक बस ट्रक से टकरा गयी है. इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये हैं.

By Sameer Oraon | February 1, 2025 11:49 AM
an image

हजारीबाग : हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र में स्थित दनुआ घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल प्रयागराज महाकुंभ से बोकारो लौट रही राहुल बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई. इस घटना में दो दर्जन यात्री घायल हो गये हैं. घटना सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है.

ड्राइवर की लापरवाही से हुई दुर्घटना

बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी. इसमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौपारण में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.

दुर्घटना के बाद मची अफरा तफरी

दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. जिससे यातायात बाधित हो गया. बता दें कि कुंभ मेले के कारण बीते 72 घंटों से चोरदाहा क्षेत्र में एनएच-2 पर लंबा जाम लगा हुआ है. इस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और इस हादसे की जांच कर रही है.

Also Read: अबुआ आवास के लाभुकों को समय पर मिलेगी किस्त, ग्रामीण विकास विभाग ने तैयार किया ऐप

Exit mobile version