बंडासिंघा मोड़ पर दो बाइक की टक्कर में सात लोग घायल, तीन रेफर
बंडासिंघा मोड़ के समीप दो बाइक के बीच हुई टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
बरकट्ठा.
बंडासिंघा मोड़ के समीप दो बाइक के बीच हुई टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार शाम पांच बजे जीटी रोड पर हुई. घायलों में ग्राम डपोक बरही निवासी शिवराज पांडेय नौ वर्ष पिता छोटू पांडेय, सूरज कुमार पांडेय 20 वर्ष पिता बनवारी पांडेय, प्रमोद कुमार पांडेय 24 वर्ष पिता सुखदेव पांडेय, ग्राम कबिलासी दारू निवासी टिंकू कुमार राम 23 वर्ष पिता कांतू भुइयां, विकास राम 22 वर्ष पिता वचन भुइयां, साहिल राम 17 वर्ष पिता गंदौरी भुइयां और कुलदीप कुमार राम 24 वर्ष पिता छटू राम शामिल है. घटनास्थल पर मौजूद झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय, रोहित कुमार, रामचंद्र नायक, अजीत कुमार समेत अन्य लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल भेजवाया. जहां चिकित्सक ने तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है