नौकरी देने के आश्वासन पर सड़क जाम हटा

बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास सड़क दुर्घटना के विरुद्ध हुए सड़क जाम को लेकर रात 10:00 बजे एनटीपीसी में नौकरी दिये जाने एवं मुआवजा, पेंशन दिए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:46 PM

बड़कागांव. बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास सड़क दुर्घटना के विरुद्ध हुए सड़क जाम को लेकर रात 10:00 बजे एनटीपीसी में नौकरी दिये जाने एवं मुआवजा, पेंशन दिए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दिया. ज्ञात हो कि 30 नवंबर को 6:00 सुबह टाइल्स लदा 18 चक्का ट्रक पलट गया था, इसकी चपेट में आने से केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर निवासी केदार साव की मृत्यु हो गयी थी. केदार साहब अपने मोटरसाइकिल से कोयला बेचने के लिए हजारीबाग जा रहा था ,जबकि टाइल्स लदा 18 चक्का ट्रक हजारीबाग से बड़कागांव की ओर आ रहा था .इसी दौरान 13 माइल की घाटी में मोड़ के पास ट्रक अचानक पलट गया था.इसके चपेट में मोटरसाइकिल सवार आ गया था. इस कारण घटनास्थल पर ही केदार साव की मौत हो गयी थी. विरोध में ग्रामीणों ने 6:00 बजे सुबह से लेकर 10:00 बजे रात तक सड़क जाम कर दिया था. विधायक रोशन लाल चौधरी , पूर्व विधायक निर्मला देवी के अथक प्रयास से एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई .वार्ता में एनटीपीसी के दो अधिकारी मौजूद थे. वार्ता में मृतक की पत्नी को एनटीपीसी में नौकरी , मुआवजा देने एवं पेंशन देने की घोषणा के बाद सड़क जाम हटा दिया गया. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, गिरेंद्र कुमार, विजय साहू, विनोद साहू, सुरेश साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version