25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरेडारी में दुर्घटना के विरोध में 24 घंटे से जाम है सड़क

मृतक के परिजन को अब तक नही मिला मुआवजा

केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के मसुरिया नदी के पास 19 नवंबर की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी थी. उसकी पहचान 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद रजक के रूप में की गयी, जो पुरनी पेटो गांव निवासी गुडन रजक का पुत्र था. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर शाम सात बजे शव के साथ सड़क पर उतर आये. उन्होंने डमहबागी स्थित फोरलेन के समीप सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि जय मां अंबे कंपनी का हाइवा (सीजी 13ए05-0487) की चपेट में आने से प्रमोद की मौत हुई है. वह दो साल से एनटीपीसी टंडवा में मजदूरी करता था. देर शाम काम कर बाइक से घर लौट रहा था, इसी क्रम में घटना हुई. घटना व जाम की सूचना मिलने पर केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल, थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. सूचना पर पूर्व विधायक निर्मला देवी, पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव, अशेश्वर यादव, उपेंद्र रजक, नारायण यादव समेत अन्य लोग केरेडारी थाना पहुंचे. जय मां अंबे, ओसेल एवं पीएनएम के ट्रांसपोर्टर मोहन गुप्ता एवं अन्य ट्रांसपोर्टर भी थाना पहुंचे. परिजन कंपनी से 20 लाख रुपये की मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. कंपनी के लोग छह लाख देने की बात कर रहे थे. बात नहीं बनी और समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम नहीं हटाया जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें