बालू के स्थान पर स्टोन डस्ट से हो रही सड़क की ढलाई

हरी पेयजल आपूर्ति योजना में तोड़ी गयी सड़क की ढलाई में बालू के स्थान पर स्टोन डस्ट का उपयाेग करने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 7:47 PM

हजारीबाग. शहरी पेयजल आपूर्ति योजना में तोड़ी गयी सड़क की ढलाई में बालू के स्थान पर स्टोन डस्ट का उपयाेग करने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. शहर के जैन धर्मशाला से धोबी गली सड़क को तोड़कर पानी पाइप बिछाया गया है. तोड़ी गयी सड़क में मिट्टी भरने के बाद रोलिंग भी नहीं की गयी है और न ही उस पर सोलिंग का कार्य भी नहीं किया गया है. मिट्टी पर ही ढलाई का कार्य कंपनी कर रही है. यह कार्य एलएनटी कंपनी ने किया है. इस कार्य में बालू का उपयोग नहीं हो रहा है. सीमेंट, गिट्टी के साथ बालू का मिश्रण करना है. जबकि कंपनी बालू के स्थान पर स्टोन डस्ट का मिश्रण से ही ढलाई कर रही है. ढलाई कार्य में गुणवत्ता नहीं होने के कारण लोगों ने विरोध जताया है. स्थानीय निवासी कुणाल चौरसिया ने बताया कि एलएनटी द्वारा की जा रही कार्यों में अनियमितता है. इस संबंध में एलएनटी के अधिकारी अशोक साह ने बताया कि मिली शिकायत पर जांच की जायेगी. अनियमितता पाये जाने पर संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. एलएनटी द्वारा पानी पाइप बिछाने और सड़क मरम्मति कार्य करने की शिकायत लगातार आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version