डाक पार्सल गाड़ी में लूटकांड व चोरी के दो मामले का खुलासा
चार गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
चार गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद : पुलिया के नीचे छिपा कर रखा चोरी का सामान बरामद : चोरी के रुपये से आइफोन और स्मार्ट वॉच खरीद लिया चौपारण. पार्सल गाड़ी में लूटपाट सहित चोरी के दो मामलों का खुलासा पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर कर लिया है. पुलिस पार्सल गाड़ी लूट में संलिप्त नाबालिग बालक एवं सुधीर कुमार (पिता युगल यादव) को पकड़ा है. दोनों वृंदा चौपारण के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने उक्त दोनों की निशानदेही पर एक पुलिया के नीचे छिपा कर रखे गये चोरी का सामान बरामद किया है. लूटकांड को अंजाम देने में प्रयोग में लायी गयी दो बाइक को जब्त किया है. ज्ञात हो एक जनवरी की रात तिलैया से पार्सल लेकर चतरा जा रहे उक्त वाहन में पांच युवकों ने वृंदा के सुनसान स्थल पर लूटपाट की थी. चालक के आवेदन पर दो जनवरी को चौपारण थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. घटना के बाद डीएसपी अजीत कुमार के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया मोबाइल लोकेशन के माध्यम से उक्त कांड में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त तक पुलिस पहुंच सकी. इधर, चौपारण चट्टी में वाटिका बर्तन दुकान में गत दिनों चाेरी हो गयी थी. इस मामले का भी पुलिस ने उद्भेदन किया है .थाना प्रभारी ने बताया इस मामले में पुलिस ने 19 वर्षीय विक्रम कुमार (पिता जगरनाथ राम ग्राम बेंदुवारा) एवं 22 वर्षीय कारू कुमार भुईयां (पिता स्व द्वारिका भुईयां, ताजपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विक्रम कुमार पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका हैं. दोनों ने पुलिस के सामने घटना में शामिल रहने की बात स्वीकार की है. विक्रम ने बताया उसने चोरी के पैसे से आइफोन और स्मार्ट वॉच खरीदा है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है