हजारीबाग.
रोटरी क्लब ऑफ हजारीबाग जागृति ने सोमवार को कॉलर चेंज समारोह नंदगांव मासीपीढ़ी हजारीबाग में मनाया. शुरुआत मुख्य अतिथि संगीता शर्मा व संस्था के अन्य सदस्यों ने राष्ट्र गान से किया. संस्था के अध्यक्ष रीता लाल ने एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर क्लब द्वारा प्राप्त छह पुरस्कार बड़ी उपलब्धि है. सत्र 2023-24 के अध्यक्ष रीता लाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मंदिरा गुप्ता को सत्र 2024-25 का प्रभार सौंपा. सचिव के लिए सरोज कुमार को चुना गया. संगीता शर्मा ने नये अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया. संगीता शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व डाइट्रिक्ट गवर्नर द्वारा दिये कार्यों पर विशेष रूप से अमल में लाये. मौके पर मीना शेखर, मुकेश तनेजा, अमित कुमार, दीपक चौधरी, हरीश चौधरी, धीरज सिंह, दिव्यांशु साहा, अनिल गोयल, सूरज अग्रवाल, प्रवीण मोदी के रांची, रामगढ़, कोडरमा व अन्य जगहों के रोटेरियन, इनर व्हील के लोगों ने भाग लिया. संचालन दिलीप गुप्ता व सुरेश प्रसाद ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है