रोटरी क्लब जागृति ने लगाया रक्तदान शिविर

रोटरी क्लब ऑफ हजारीबाग जागृति ने अन्नदा महाविद्यालय में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज व वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 5:52 PM

हजारीबाग.

रोटरी क्लब ऑफ हजारीबाग जागृति ने अन्नदा महाविद्यालय में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज व वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया. उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य नीलमणि मुखर्जी, निर्मल जैन व रोटरी क्लब की अध्यक्ष मंदिरा गुप्ता ने किया. शिव शंकर यादव, बबलू यादव, अमित कुमार, आकाश कुमार, शिवांगी अग्रवाल, स्वाति कुमारी, श्वेता कुमारी, फहीम अहमद, संतोष कुमार भारती, हर्ष कुमार रवि, प्रियांशु राय, राहुल कुमार, नवीन पटेल, अंकित कुमार और निलेश कुमार सहित 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष मंदिरा गुप्ता, सचिन सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, आइपीपी रीता लाल, इनर व्हील के सदस्य, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पंकज कुमार, डॉ कृष्ण कुमार यादव, प्रो इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार, कर्नल विनय, पुष्पा देवी, दिलीप गुप्ता, चिन्मय सरकार, संगीता प्रसाद, बीके गुप्ता, संतोष कुमार भारती, एलपी सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version