सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के 24वें दिन रन फॉर रोड सेफ्टी दौड़

डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने कार्यालय कर्मी एवं मौजूद लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:32 PM

हजारीबाग. मतदाता दिवस पर शुक्रवार को डीटीओ कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने कार्यालय कर्मी एवं मौजूद लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा को बनाये रखते हुए निर्भीक होकर हम सभी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इससे पहले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के 24वें दिन रन फॉर रोड सेफ्टी दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 700 से अधिक प्रतिभागी (महिला/पुरुष) शामिल हुए. दौड़ से पहले डीटीओ ने सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी. डीटीओ कार्यालय परिसर से दौड़ शुरू हुई. इसमें शामिल सभी प्रतिभागी शहर के त्रिमूर्ति चौक होते हुए मुख्य मार्गों पर दौड़ लगायी और सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया. दौड़ में शामिल प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. पुरुष वर्ग में कामेश्वर मेहता को प्रथम, राज राजपूत को द्वितीय एवं सुजीत कुमार मेहता को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं, महिला वर्ग में तरुण कुमारी को प्रथम, मंजू कुमारी को द्वितीय एवं रानी कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला है. बता दें कि जिले में एक जनवरी से परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान शुरू है. इसका समापन 31 जनवरी को होगा. महीने भर के लिए चल रहे इस कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क पर सुरक्षित चलने की जानकारी दी जा रही है. इसमें मुख्य रूप से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल व हाइवे पर चलते समय यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने को बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version