सर्वर डाउन से योजना का आवेदन नहीं हो पा रहा ऑनलाइन

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ के लिए ग्रामीण महिलाओं का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 6:57 PM

इचाक.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ के लिए ग्रामीण महिलाओं का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए इचाक प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में तीन व चार अगस्त को भीड़ जुटी. दो दिनों में 3468 आवेदन जमा हुए पर सर्वर प्रॉब्लम होने के कारण एक दर्जन आवेदन को भी प्रज्ञा केंद्र के ऑपरेटर ऑनलाइन नहीं कर पाए. मालूम हो कि राज्य सरकार के निर्देश पर 3 अगस्त से 10 अगस्त तक 21 वर्ष से 50 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि देने का लाभ देने हेतु मंइयां सम्मान योजना के तहत आवेदन करने का समय निर्धारित है. पर दो दिन बीत गए सर्वर प्रॉब्लम बड़ी समस्या बन गई. आवेदन ऑनलाइन नहीं होने पर भाजपा के युवा नेता ओमप्रकाश मेहता ने कहा कि सरकार को सर्वर ठीक करना चाहिए क्योंकि धान की रोपनी को छोड़ महिलाएं दिनभर पंचायत भवन में खड़ी रहती है और निराश होके घर वापस लौट जाती है जो अनुचित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version