हजारीबाग.
सद्भावना विकास मंच और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से जिला समाहरणालय से नशा उन्मूलन को लेकर दो जागरूकता वाहन को रवाना किया. डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह ने अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 14 अगस्त तक जारी रहेगा. इसमें शहर के सभी मुहल्ले, कस्बे, गांव में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को नशा उन्मूलन का संदेश व पंपलेट देकर जागरूक किया जायेगा. डीसी व पुलिस अधीक्षक ने सद्भावना विकास मंच के कार्यक्रम की प्रशंसा की. डीसी ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सभी संस्थाओं को एक सकारात्मक उद्देश्य के लिए आगे आना चाहिए. नशा एक अभिशाप है और इसे जड़ से खत्म किया जाना चाहिए. मौके पर विकास मंच के अध्यक्ष इरफान अहमद उर्फ काजू, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, नौशाद, महताब आलम, जेपी जैन, मकसीर आलम, परवेज, सोहेल खान, शोएब मुस्तर शिवली अहमद, मो शाहिद, अली खान, सरफराज, कमरुद्दीन, रोशन, सुनील गुप्ता, सोहेल अहमद, रमी नरूला, राजा निजामुद्दीन शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है